Trending Topics

देखिये परिणीति चोपड़ा के 22 करोड़ के आलीशान फ्लैट की कुछ तस्वीरें

inside photos of parineeti chopra's flat

बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अच्छी खासी जगह बना ली है। कई सालों से बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही हैं। खबर आयी थी कि उन्होंने अपन वजन कम कर लिया है। जिसके बाद वो और भी खूसबूरत लग रही हैं। लेकिन यह हम बात कर रहे हैं उनके घर की जो हाल ही में उन्होंने नया ख़रीदा है। 

बता दे कि 2016 में आर्किटेक्चरल  डाइजेस्ट नाम की एक मैगज़ीन के लिए परिणीति ने फोटोशूट करवाया था जिसमे उनका कुछ घर देखने फैन्स को देखने को मिला।

2015 में परिणीति ने मुंबई के क्वांटम टावर में 4000 वर्गफीट का फ्लैट खरीदा था।

Recent Stories

1