Trending Topics

इस महल को देखकर लंदन का बकिंघम पैलेस भूल जाएंगे आप

grand laxmi vilas palace wonderful photos

आप सभी ने आज तक कई पुरानी हवेली, पुरानी जगह की तस्वीरें देखी होंगी. ऐसे में लंदन के बकिंघम पैलेस की ख़ूबसूरती के चर्चे भी आप सभी ने बहुत सुने होंगे. वहीं अब अगर हम आपको कहें कि हमारे देश में एक ऐसा महल है जिसकी ख़ूबसूरती के आगे लंदन का बकिंघम पैलेस भी बौना पड़ जाता है तो हमे यकीन है कि आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होगा. जी हाँ, लेकिन हम सबूत के साथ आए हैं. जी दरअसल जब आप वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस के बारे में जानेंगे और इसकी ब्यूटीफ़ुल तस्वीरों पर नज़र डालेंगे तो आप बकिंघम पैलेस छोड़िए दुनिया के दूसरे आलीशान महलों को भी भूल जाएंगे. आज हम लेकर आए हैं इसकी तस्वीरें.

आप सभी को बता दें कि लक्ष्मी विलास पैलेस को 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने बनवाया था.

वहीं वर्तमान में Indo-Sacarcenic शैली में बने महल के मालिक महाराज समरजीत सिंह गायकवाड़ और उनकी पत्नी महारानी राधिका राजे गायकवाड़ हैं.

इस महल का आकार बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है.

आप नहीं जानते होंगे इसका डिज़ाइन मेजर Charles Mant ने तैयार किया था.

1