जानिए क्यों गिनीज बुक में दर्ज़ किया गया है इस बाबा का नाम?
आपने तमाम बाबाओ के बारे में सुना होगा, जो अपने करतूतों के चलते चर्चा में रहते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बाबा से मिलवाने जा रहे है. जिनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. हम बात कर रहे 75 साल के डॉक्टर गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी की, जो मैसूर में रहते है.
दरअसल स्वामीजी के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा चिड़िया पालने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज़ है. वह 'अवधूत दत्ता पीतम आश्रम' (Avadhoota Datta Peetham ashram) के संस्थापक संस्थापक भी है, जो की मैसूर में स्थित है. स्वामीजी के रिकॉर्ड के मुताबिक, उनके पास 68 प्रजाति की रंग-बिरंगे कुल 2100 चिड़िया मौजूद है.
उन्होंने अपना पूरा जीवन इन चिड़िया की देखरेख में लगाया है. स्वामीजी ने जंगल के बीच 21 एकड़ का एक चिड़ियाघर बनाया है. जहाँ वह तमाम चिड़िया की देखरेख करते है. स्वामीजी दुनिया भर में घु कर तमाम प्रजातियों की चिड़ियाँ को अपने आश्रम लाते है और उनकी देखरेख भी करते है. स्वामीजी के अलावा 50 से ज्यादा आदमी इस आश्रम में चिड़िया की देखरेख करते है.
ये है दुनिया की सबसे लम्बी टांगो वाली महिला, जीत चुकी है ओलिंपिक मैडल
ये है दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल, वजन जान हैरान हो जायेंगे आप
इन्दौरी तड़का : यहाँ की छोरियों को शॉपिंग में कोई नी फ़ैल कर सकता