Trending Topics

ये है अमेरिका के 5 डार्क सीक्रेट

america's 5 dark secret

अमेरिका की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर और आधुनिक देशो में की जाती है. यहाँ के लोगो का लिविंग स्टैंडर्ड भी काफी बेहतर है. लेकिन यहाँ ऐसे कई डार्क सीक्रेट है. जिन्हे जानने के बाद आप हैरान हो जायेंगे. आज हम आपको अमेरिका के ऐसे ही 5 डार्क सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे है.

- आपको शायद जानकर हैरानी होगी की अमेरिका के लगभग सभी राज्यों में बच्चो द्वारा तम्बाकू प्रोडक्ट की खरीदी पर रोक लगायी गयी है. लेकिन चौकाने वाली बात ये है की अमेरिका में बच्चे तम्बाकू उत्पादों का सेवन कर सकते है.

- अमेरिका के ज्यादातर लोग मोटापे से पीड़ित है. 75 फीसदी पुरुष ओवरवेट माने जाते है.

- 1964 में अमेरिका में 10 फीसदी बच्चे गरीब घरो में पल रहे थे. अब यह अकड़ा 30 फीसदी तक जा पंहुचा है.

- अमेरिकी सुपरमार्केट से हर साल करीब 1360 किलो फ़ूड कचरे में फेंक दिया जाता है.

- पिछले कुछ समय में पुलिस के हाथो मारे जाने वाले लोगो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. 2014 में यह आकड़ा 1100 लोगो का था.

जानिए क्यों गिनीज बुक में दर्ज़ किया गया है इस बाबा का नाम?

पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए महिलाओं को देना पड़ता है वर्जिनिटी टेस्ट

इन 5 शहरों में रहते है केवल एक लोग

जापान में स्थित है ये द्वीप, जहाँ केवल पुरुषो को जाने की इज़ाज़त है

 

1