इस गांव में हर व्यक्ति पैदा होता है बौना
आज हम आपको चीन के यांग्सी नाम के गांव के बारे में बता रहे है. इस गांव को रहस्यमई गांव के नाम से भी जाना जाता है. यांग्सी गांव चीन के शिचुआन प्रांत में बसा है. इस गांव की ये खासियत है कि यहाँ की आधी से ज्यादा आबादी छोटे कद यानी बौने लोगो की है. गांव की कुल जनसँख्या में से 50 प्रतिशत लोग बौने है. यहाँ के लोगो के कद 2 फिट से लेकर 3 फिट तक का ही रहता है.
आस पास के गांव का ये मानना है कि यांग्सी गांव पर किसी बुरी शक्ति का साया है. और इस कारण से ही यहाँ के लोगो की लम्बाई नहीं बढ़ पाती है.
लेकिन इस गांव की मान्यता है कि प्राचीन काल से ही ये शापित गांव है और अब तक इसका असर गांव पर देखने को मिलता है.
यहाँ लोगो के बौने होने का रहस्य रहस्य ही है. और वैज्ञानिक भी इस रहस्य से अबतक पीछा नहीं छुड़ा पाए है.
इस गांव के बड़े-बुजुर्ग का कहना है कि यहाँ कई साल पहले इस गांव को एक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था. और इसी बीमारी के पुरे गांव में फैलने के कारण से ही आज भी यहाँ बच्चो की लम्बाई नहीं बढ़ पाती है.
इस कुंए में सभी चीज़े बन जाती है पत्थर
50 सालो से इस स्टेशन पर मंडरा रहा है चुड़ैल का साया