इन्दौरी तड़का : भिया ये इन्दौरी फेसबुक पे टैग भोत करते है
Indori Tadka : हां बड़े यहाँ पे इंदौरियों का यहीं काम है जरा जरा सी बात पे ऐसे टैग करते है जैसे फेसबुक पे टैग के अलावा कुछ बचा ही नी है। कसम से इन इंदौरियों को टैग का ऑप्शन ही नी देना चिए। भले ही फेसबुक पे अपनी 1 फोटो डालेंगे लेकिन उसमे टैग 100 लोगो को करेंगे। कायको ये बी बता दूँ लाइक्स के लिए। सब के सब चाते है की उनकी फोटू पे नी नी करके कम से कम 500 - 700 लाइक्स तो आ ही जाए। मतलब यूँ के लो की ये जो इंदौरी होते है ये लाइक्स के भूखे होते है। बड़े ऐसे भूखे की क्या कहो। और इसके बाद वो जो शार्ट गर्ल, भुक्खड़ दोस्त, लॉन्ग हेयर गर्ल को टैग करने वाले चूतियापे आते है ना लोग उसमे बी टैग करने से पीछे नी हटेंगे। बड़े सम्पट ही नी पड़ता है की लोग आखिर हमसे चाहते क्या है। हर चीज़ पे टैग करना छोड़ दो रे बावा तंग आकर कोई आत्महत्या ना कर ले।
भिया कबि कबि तो ऐसा लगता है जैसे हम टैग होने के लिए ही फेसबुक अकाउंट बनाए है साला हर चीज़ में टैग। लोग घूमने खुद जाते है और टैग सबको कर देते है, हनीमून तुम मना रहें हो और टैग हमको कर रहें हो, पार्टी में तुम जा रहें हो और टैग हमको कर रहें हो, मतलब सब तुम करों लेकिन टैग हम बी होए ये कहाँ का कानून है बावा। वो तो धन्य हो मार्क का की उसने रिमूव टैग का ऑप्शन दिया है वरना हमारी आधी फेसबुक तो नमूनों से ही भरी पड़ी रेती।
इन्दौरी तड़का : भिया अब तो सूबे सूबे चाय के लिए बी भटकना पड़ रिया है
इन्दौरी तड़का : इंदौरियों के मुँह से रोज सुनने को मिलेंगे ये सब डायलॉग्स
इन्दौरी तड़का : बड़े इंदौरियों में ही है सबसे जादा फेसबुक का चस्का