Trending Topics

इंदौरी तड़का : भिया इंदौर की आंटियां बक बक करना कब छोड़ेंगी

indori tadka bhiya indore ki aantiya bak bak karna kab chhoregi

हाँ बड़े यहाँ पे आंटियां ऐसी ही है ये सब ऐसे ही करती है दिनभर बक बक। यहाँ की औरतों को और कोई काम नी है वो बक बक के अलावा और कुछ ना जानती है ना ही करती है।  बड़े इंदौरीयों की आंटियों को चुगली करने, नजर रखने, पंचायत करने से कोई नी रोक सकता है इनका दिनभर का, रातभर का, शामभर का काम ही यई है इसके अलावा उनके पास कोई काम है ही नी। बावा दिनभर इनको चुगली करने से फुर्सत नी मिलती है।  बड़े यहाँ पे सब ऐसे एबले है की क्या कहों। आंटी से लेके दादियों तक सबको पंचायत के सिवा कुछ सूझता ही नी है।  बड़े कसम से आंटियों से तो ऐसे बच बच के रैना पड़ता है की क्या बोलो। ऐसी जैकपॉट लगवाती है ना वो कसम से बैंड ही बज जाए। 

अगर अचानक से किसी के साथ बस देख भर ले उसके बाद देखो आपकी कैसे एल लगती है। बड़े यहाँ पे आंटियों का दंगल चलता है सब अपने गली की छोरियों और छोरों पे नजर रखती है और ऐसे नजर रखती है की क्या बोलो। भिया यहां पे ऐसा है न की हर चीज़ में आंटियां टांग अड़ा देती है कहीं जा रहें हो तो दस बार पूछती है बेटा कहाँ जा रहें हो क्या करने जा रहें हो बताया अपने घर पे या मैं बता दूँ। बड़े यहाँ की आंटियों की ज़िंदगी ऐसी हो गई है की क्या बोलो यहाँ की आंटियों से बच बच के रैना पड़ता है। यहाँ की आंटियों ने तो सबकी ज़िंदगी बर्बाद कर रखी है। सब एक जैसी ही है सबने ज़िंदगी झंड कर दी है।  

इन्दौरी तड़का : बड़े आज तो बच्चियों के मजे ही मजे है

इन्दौरी तड़का : हाँ बावा अब तो हर गली में रावण जलेगा

इन्दौरी तड़का : बड़े आज बुराई पे अच्छाई की जीत का जश्न होवेगा

 

Recent Stories

1