कोलकाता को मिला Solid Waste Management का बेस्ट खिताब
अभी हाल ही में मेक्सिको में एक कार्यक्रम C40 आयोजित हुआ था, यह कार्यक्रम एक नेटवर्क है जिसमे कई लोग आपस में मिलते है और पर्यावरण को लेकर आपस में बातें करते है, और कई तरह एक तरीके खोजते है की किसी तरह से भी पर्यावरण को विकसित करने के लिए कई तरह एक तरीके खोजते है ताकि पर्यावरण को प्रदूषण से बचा सके।
इस कार्यक्रम में कई देशो को शामिल किया गया जिनमे कोलकाता, भारत, मुम्बई, जयपुर, दिल्ली भी शामिल हुए थे आपको बता दे की सबसे ज्यादा साफ़ सफाई वाला देश कोलकाता माना गया है और साथ ही कोलकाता को इस बात के लिए पुरुस्कार भी मिला है। कोलकाता ने 'Solid Waste Management Improvement Project' में कई हद तक कामयाबी हासिल की है।
Share Us For Support
'Solid Waste Management Improvement Project' के तहत लोगो को हर देश में 100 प्रतिशत कचरा हर घर से बाहर निकलवाना चाहिए और उसके बाद उसे अलग अलग रिसाइकल किया जाना चाहिए जिससे की देशो का विकास हो।
इस कार्य्रकम में कोलकाता के विकास प्राधिकरण के सीईओ, ओंकार सिंह मीना ने बताया कि- मैं खुद लगभग 50,000 घरों में जाकर लोगों को Solid Waste Management के फायदे बता चुका हूं।