Trending Topics

आखिर क्यों नोट पर लिखा रहता है 'मैं धारक को…रुपये अदा करने का वचन देता हूं'?

Facts about the Indian currency

भारत में करेंसी नोटों का इतिहास आप शायद ही जानते होंगे. वैसे इनमें समय-समय पर कई बदलाव हुए हैं. इस समय देश में 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपये के नोट प्रचलन में हैं. वहीँ इसके अलावा भारत में 1, 2, 5, 10, 20 रुपये के सिक्के भी प्रचलन में हैं जो आपके पास भी होंगे. वैसे करेंसी नोटों के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जो सामान्य लगती हैं, लेकिन हैं नहीं.  जी दरअसल नोटों में छिपी कई जानकारियां हैं जो गौर से देखने पर नजर आएंगी. ऐसे में असली और नकली नोट की पहचान भी आप चिन्हों के ज़रिये कर सकते हैं.

Recent Stories

1