Trending Topics

इतनी कम उम्र में 18 बच्चों का बाप बन गया ये लड़का, अभी और होने वाले हैं 5

kyle gordy worlds popular sperm donor

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे लड़के की खूब चर्चाएं हो रही हैं जो महज 27 साल की उम्र में 18 बच्चों का पिता बन गया है. जी हाँ... बावजूद इसके हर कोई इस लड़के की तारीफे कर रहा है. जिस लड़के के बारे में हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि स्पर्म डोनर है.

आज हम आपको दुनिया के सबसे मशहूर स्पर्म डोनर के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम है केल गॉर्डी. खास बात तो ये है कि केल गॉर्डी के अभी और 5 बच्चे जन्म लेने वाले हैं. आपको बता दें केल गॉर्डी लॉस एंजलिस के रहने वाले हैं. वो इन सभी बच्चों का बायलॉजिकल पिता है. 4 साल पहले केल गॉर्डी ने ठाना था कि वो उन लोगों की मदद करेंगे जो किसी कारण से माता-पिता नहीं बन सकते हैं. जब वो 20 साल के थे तो अपने रिलेशनशिप से बोर गए थे जिसके बाद केल गॉर्डी ने एक फेसबुक पेज बनाया और उसपर उन्होंने फ्री में स्पर्म डोनट करने का विज्ञापन डाला.  

धीरे-धीरे केल गॉर्डी के स्पर्म की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई और फिर अब केल हर महीने तकरीबन 5 महिलाओं को प्रेगनेंट कर देता है. अब तो उन्हें दुनिया के सबसे पॉपुलर स्पर्म डोनर कहा जाता है. लेकिन केल गॉर्डी को इस बात का डर है कि  कहीं ये बच्चे आगे चलकर किसी ना किसी मोड़ पर एक-दूसरे से प्यार या शादी ना कर बैठे. ऐसा इसलिए क्योकि ये सभी बायलॉजिकल ब्रदर-सिस्टर हैं और ऐसे में इनका आपस में प्यार करना गलत होगा. लेकिन इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए केल गॉर्डी ने इन सभी 23 बच्चों के पेरेंट्स को ऑनलाइन आपस में मिलवा दिया है.  

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/red-chilli-bathing-in-varna-muthu-mariamman-temple_vte0044_nt1099695">इस मंदिर में मिर्च से किया जाता है अभिषेक, वजह जानकर होश खो बैठेंगे </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/scotland-dogs-suicide-bridge_vte0044_nt1549341">इस पुल पर आकर कुत्ते कर लेते हैं सुसाइड, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश</a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/months-name-invention-inventor-of-months-name_vte0044_nt1078480">तो ऐसे रखे गए थे जनवरी से लेकर दिसंबर तक के नाम, आप भी जानिए </a></strong></p>

<p>&nbsp;</p>
 

You may be also interested

Recent Stories

1