मादा अजगर ने दिए 30 अंडे, वन निभाग के कर्मचारियों ने मनाया जश्न
आजकल कई ऐसी खबरें आती हैं जो सुनने के बाद मुँह से निकलता है OMG! आज हम आपको ऐसी ही खबर बताने जा रहे हैं. जी दरअसल यह खबर है मादा अजगर की. हाल ही में मादा अजगर ने 30 अंडे दिए, जिनमें से तीन नष्ट हो गए थे. बताया जा रहा है ओडिसा में बारिश से बचाने के लिए अजगर के अंडों को एक कृत्रिम हैचरी में संरक्षित रखा गया था और यहाँ अजगर को एक महीने से ज्यादा समय तक निगरानी में रखा गया. वहीं बताया जा रहा है गाँव वालों ने मादा अजगर को चट्टानों के बीच फंसा देखा था, इसके बाद उन्होंने इस बारे में सूचना वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन को दी.