आपने भी नहीं देखा होगा तस्वीरों का ऐसा जूनून

जब कभी कहीं पर बाढ़ आती है तो माहौल कितना दर्दनाक और बुरा होता है यह तो हम सभी जानते है लेकिन उस वक्त भी तस्वीरे खिंचवाने और सेल्फी लेने का क्रेज होता है अगर आपको हमारी बातो पर यकीन नहीं है तो आप इन तस्वीरों को देख सकते है। लोगो के गाह्रो में पानी भर गया है रोड पर पानी बाहर गया है लेकिन लोग तस्वीरे खिंचवाने से बाज़ नहीं आ रहे है तस्वीरे तो इनकी जान है उसे क्रेसे छोड़ सकते है। देखिए तस्वीरे।

*बहन कुछ तो रहम कर खुद पर।

*अबे पागल है क्या तू।

*बहुत हो गया जलपरी।

*देखो इनको जैकी चैन।