कचरे से यह आर्टिस्ट बनाता है कलाकृतियां
आज के समय में आर्टिस्ट की कमी नहीं है और कोई ना कोई ऐसा आर्टिस्ट मिल ही जाता है जो अपनी कला से सभी को मदहोश कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे आर्टिस्ट के बारे में जिसका आर्ट देखकर आप खुश हो जाएंगे. जी हाँ, दरअसल दुनिया में सैंकड़ों टन कचरा घर से निकलकर लैंडफ़िल पहुंचता है और इससे निपटने के लिए दुनिया के अधिकतर देश जूझ रहे हैं. वहीं अब पुर्तगाल के एक आर्टिस्ट ने इसके लिए एक नई तरक़ीब निकाली है. जी हाँ, जिस आर्टिस्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं वो कचरे की मदद से जानवरों की कलाकृतियां(मूर्तियां) बना रहे हैं. आपको बता दें कि इस आर्टिस्ट का नाम है Artur Bordalo और यह कचरे की मदद से जानवरों की कलाकृतियां बनाते हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली है.