Trending Topics

सेन एंटोनियो के रेलवे ट्रैक पर भटक रही है बच्चों की आत्मा, कारण हैरान करने वाला

children ghost in san antonio

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो भूत प्रेत में यकीन नही करते। लेकिन अगर एक बार भूतों से सामना ही जाये तो उन पर यकीन हो जाता है। आप भी नही करेंगे इस बात पर यकीन अगर आप भी भूतों में नही मानते तो। अब माने या न माने ऐसी कई जगह हैं जहाँ भूतों का वास है। ऐसी जगह जहाँ दिन के उजाले में भी आपको भूत के दर्शन हो सकते हैं। आज भी ऐसी ही जगह बताने जा रहे हैं हम।

Share Us For Support

एक रेलवे ट्रैक ऐसा है जहाँ से जब भी रेल गुज़रती है तो रेल में बैठे यात्रियों को भूतहा एहसास होता है। जी हाँ ,ये ट्रैक है सेन एंटोनियो में रेलरोड क्रॉसिंग। ये ऐसी जगह हो जहाँ इंसान दिन में भी जाने से डरता है।

कहा गया है कि कई लोगों को अजीब से एहसास हो चुके हैं। जैसे कइयों का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे कई सारे लोगों ने उन्हें घेर लिया हो।

यहाँ जब भी कोई तस्वीर खींचता है उन्हें एलक लड़की नज़र आती है। लड़की के साथ एक टेडी बेयर और एक कुत्ता भी नज़र आता है। ये हमेशा इसी रेलवे ट्रैक पर घूमते रहते हैं। ऐसा बताया गया है कि करीब 80 साल पहले इस ट्रैक पर एक स्कूल बस फंस गई थी। और एक तेज़ रफ़्तार ट्रैन ने बस को टक्कर मार दी।

You may be also interested

Recent Stories

1