Video : इंदौर शहर में कुछ इस तरीके से मनाई जाती है रंगपंचमी
कल रंगपंचमी की ऐसी धूम की पूरा शहर रंगीन नजर आ रहा था। हर कोई मदमस्त होकर केवल रंग लगाए जा रहा था। ऐसे में आज हम बात कर रहें है इंदौर की जहाँ पर हर बार हर साल रंगपंचमी पर लोगो का बहुत बड़ा झुण्ड सा बनाकर रैली निकाली जाती है जिसे गैर कहा जाता है। यह गैर बहुत ही शानदार होता है। इस गैर में लाखो की तादाद में लोग शामिल होते है और एक दूसरे पर गुलाल फेंकते है। बड़ी बड़ी ट्रक निकाल जाती है और उसपर से लोगो के ऊपर गुलाल उड़ाया जाता है। आज हम आपके लिए इंदौर शहर का ही गैर का एक विडियो लेकर आए है। आपको बता दें की यह विडियो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है। आइए देखते है विडियो।
इन्दौरी तड़का : रंगपंचमी अबी बाकी है मेरे दोस्त
रंगपंचमी पर मिलेंगे आपको कुछ इस तरह के अलग-अलग लोग
इन्दौरी तड़का : नी भिया होली वाले दिन तुम बच गए थे आज नी बच पाओगे