तो ये है सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों की सच्चाई
कई बार सोशल साइट्स पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती है जो झूठ होती है और उनके पीछे की सच्चाई से हम वाकिफ नहीं होते है। इन तस्वीरों की छाप हमारे दिलो पर कहीं ना कहीं रह ही जाती है। ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसी तस्वीरों की पीछे की सच्चाई लेकर आए है जो वायरल हुई थी तो हमारे मन में एक घर कर गई थी।
हाथ वाली जीभ
कुछ दिनों पहले यह तस्वीर इन्टरनेट पर काफी वायरल हो रहीं थी, और कहा जा रहा था की इस बच्चे को कोई बिमारी है। बाकी अगर सच्चाई की बात की जाए तो यह तस्वीर बिलकुल fake थी।
आँखों की सच्चाई
इस आदमी की इस आँख का कारण मछली पालने को बताया जा रहा था। लेकिन यह सत्य नहीं था।
शेर का शिकार
यह तस्वीर भी पूरी तरह fake थी।
दो रेटिना
यह तस्वीर भी बिलकुल fake थी।