Trending Topics

'शुभ मंगल सावधान' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज़, यहां देखिये वीडियो

shubh mangal saavdhan | Official Trailer | Ayushmann Khurrana & Bhumi Pednekar

बॉलीवुड की हिट फिल्म रही 'दम लगा कर हईशा' जिसमे एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने काफी धूम मचाई थी। ये जोड़ी इस फिल्म की वजह से हिट भी रही। लेकिन अब इस फिल्म के बाद वो फिर से साथ नज़र आने वाले हैं अपनी आने वाली फिल्म के साथ जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। 

बता दे इनकी आने वाली फिल्म है 'शुभ मंगल सावधान' जिसका प्रमोशन भी अच्छा खासा चल रहा है। रिलीज़ होते ही आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, 'सुगंधा सबको पता चल गई है अपनी स्टोरी।' और इसी के साथ उन्होंने ट्वीट भी कर दिया है।

इन दोनों की जोड़ी को पहले भी काफी पसंद किया था और उम्मीद है इस फील में भी उन्हें पसंद किया जायेगा। इसी के साथ बता दे भूमि अक्षय की 'टॉयलेट:एक प्रेमकथा' में भी नज़र आने वाली है। वहीँ बता दे आयुष्मान और भूमि की 'शुभ मंगल सावधान' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित तमिल कॉमेडी फिल्म 'कल्याना समयल साधम' का हिंदी रीमेक है। 

You may be also interested

Recent Stories

1