तस्वीरें वो होती है जो सब कुछ ब्यान कर देती है और तस्वीरें सभी कहानी के लिए सही रहती है क्योंकि वे सभी कहानी को ब्यान कर देती है। ऐसे में अगर किसी साइंटिस्ट को कैमरा दे दिया जाए तो क्या होगा। ऐसा ही हो जो आपको इन तस्वीरों में नजर आने वाला है। जी ये तस्वीरें Small World Photomicrography Competition 2017 की है जो बहुत ही शानदार है। आप सभी को बता दें की ये Competition पिछले 43 सालों से चला आ रहा है। इन तस्वीरों में 88 देशों के 2000 लोगों द्वारा भेजी गई तस्वीरें है जो बहुत ही शानदार और आकर्षक है। आप सभी को बता दें की इन तस्वीरों को क्लिक करने वाले फोटॉग्राफर्स कोई आम फोटोग्राफर्स नहीं है बल्कि इन फोटोग्राफर्स में डॉक्टरों, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने भी हिस्सा लिया है जिस वजह से ये तस्वीरें बहुत ही उम्दा और अलग किस्म की नजर आई है। आपको बता दें की ये तस्वीरें वाकई में लाजवाब है और इन्हे देखने के बाद आपको अपनी आँखों पर ही यकीन नहीं होगा। यह तस्वीर इस्तांबुल के एक Jumping Spider की है।