Trending Topics

Smoking है जान का खतरा, आज ही छोड़े

smoking is injurious to health

आप फिल्म्स देखने तो ज़रूर जाते होंगे. फिल्म शुरू होने के पहले एक चेतावनी दी जाती है. तंबाकू कॉज कैंसर, तम्बाकू से कर्क रोग होता है. आप अक्सर इस चेतावनी को अनसुना कर देते होंगे. लेकिन आज हम आपको स्मोकिंग से होने वाले कुछ ऐसे खतरनाक नुकसान बताएंगे. जिसे सुनने के बाद आप स्मोकिंग के नाम से भी दूर भागने लगेंगे.

- सिगरेट आपके किडनी को काफी नुकसान पहुचती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी कम होता है. जिससे किडनी के खराब होने की संभावनाए 51 फीसदी तक बढ़ जाती है.

- कई तथ्यों में ये बात साबित की जा चुकी है की सिगरेट पीने से मेन्टल पावर कम होने लगती है.

- सिगरेट पीने से आप नपुंसक भी बन सकते है. सिगरेट के सेवन से पुरुषो में स्पर्म काउंट कम होने लगता है.

- रेगुलर सिगरेट पीने से BP बढ़ने के साथ ही हार्ट अटैक का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है.

1