इन सवालों के जवाब लड़के नहीं दे पाएंगे
भारतीय समाज में लड़कियों को ना ज्यादा बोलने की की इजाजत है, ना ज्यादा देर तक घर से बाहर रहने की, ना ही ज्यादा छोटे कपडे पहनने की, और भी बहुत से ऐसे काम है जिनके लिए लड़कियों को मना कर दिया जाता है. ऐसे में लड़कियों को अपने घरवालों से, अपने ससुराल वालों से, समाज से दबकर रहना पड़ता है. लेकिन लड़की ही क्यों ?? एक लड़का क्यों नहीं ?? हमारा मतलब है इन बातों को लड़की को ही क्यों कहा जाता है किसी भी लड़के को ये बातें क्यों नहीं कही जाती है उन्हें क्यों नहीं कहते है कि ज्यादा देर तक बाहर मत रहा करो, उन्हें क्यों नहीं कहा जाता है कि ज्यादा लड़कियों से बातें मत किया करों, उन्हें क्यों नहीं टोका जाता है की हाफ नेकर में बाहर ना जाया करो. ऐसा इसलिए नहीं होता है क्योंकि लड़के इन बातों को सुन नहीं पाएंगे और ना ही उनसे ये बर्दास्त होगा की कोई उनके आने-जाने पर, पहनने बोलने पर रोक-टोक करें. जी लेकिन अगर ऐसा हो तो अच्छा होगा लड़कियों के लिए भी और समाज के लिए भी. आज हम आपको बताते है ऐसी कौन-कौन सी बातें है जो लड़को को कही जानी चाहिए लेकिन कही नहीं जाती है.