दुनियाभर में कई तस्वीरें हैं जो बहुत दिलकश लगती हैं और मन को छू जाती हैं. ऐसे में आज के समय में एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर मानी जाती है और वह लाखो शब्द कह जाती है. कहते हैं जिन शब्दों को लोग अपने बातों से नहीं समझा पाते उन्हें तस्वीरों के द्वारा समझाया जा सकता है. जी हाँ, तस्वीर हर भावना बता देती है और वैसे भी हर एक बेहतरीन तस्वीर अपने पीछे कई कहानियां, भावनाएं लेकर आती है. आपको बता दें कि इस साल चीन के Yongqing Bao को बेस्ट Wildlife फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला है और हम वहीं फोटोज आपके लिए लेकर आए हैं. आपको बता दें कि इस फोटोग्राफर की उम्र मात्र 14 साल है और इसे Cruz Erdmann, Young Wildlife Photographer of the Year का अवॉर्ड मिला. David Doubilet की The Garden of ईल्स