Trending Topics

चाहे दुनिया बैन हो जाए, लेकिन भारत में कभी नहीं हो सकती ये चीज़े बैन

things that are banned in abroad

आजकल हमारे देश में कोई ना कोई चीज़ बैन हो ही रही है। कभी नोट बैन हो रहे हैं तो कभी मैगी बैन हो जाती है। लेकिन हम भारतीय कहाँ मानाने वाले हैं। नोट का इस्तेमाल तो किसी भी कीमत पर नही कर सकते हैं हम लेकिन कुछ चीज़े ऐसी हैं जो हम इस्तेमाल करना नही छोड़ सकते चाहे कुछ भी हो जाये।

ऐसे में हम सोचते हैं कि विदेश ही अच्छा है। लेकिन विदेश में कुछ चीज़े ऐसी भी हैं जो पहले से ही बैन हैं। लेकिन कुछ भारतीय मानते नही हैं इसलिए चीज़े बैन करनी पड़ती है। कहर ऐसी ही कुछ चीज़े हम बताने आये हैं जो भारतीय कभी बैन नही कर सकते।

लाइफबॉय साबुन

इसे इंसानी त्वचा के लिए गलत माना गया है। इस पर एंटीसेप्टिक भी लिखा है।

रेड-बुल

ये ड्रिंक फ्रांस और डेनमार्क में बैन है इसे 18 साल से कम उम्र क्र लोग नही पी सकते।

डिस्प्रिन

इसे अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई जगहों पर ये बैन है। ये दवाई ग्लोबल स्टैण्डर्ड में फ़ेल है इसलिए इसे दिल्ली में भी बैन कर दिया गया है।

पेस्टीसाइड्स

ऐसे पेस्टिसाइड विदेशों में बैन हैं लेकिन हमारे देश में आज भी बिक रहे हैं।

You may be also interested

1