स्पेस से चीन की दीवार नहीं, दिखती है ये 7 चीज़ें
अपने अक्सर लोगो को कहते सुना होगा की आंतरिक यानी की स्पेस से चीन की विश्वप्रसिद्ध दिवार दिखती है. ये बात बिलकुल झूठ है. स्पेस ने नंगी आँखों से दिखने वाली चीज़ों में चीन की दिवार शामिल नहीं है. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है स्पेस ने नंगी आँखों से कौन सी 7 चीज़ें दिखती है?
- स्पेस से भारत-चीन बॉर्डर पर स्थित हिमालयन रेंज की पहाड़ियों को भी देखा साफ़ देखा जा सकता है.
महा-कुम्भ मेला, भारत
- NASA द्वारा 2011 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कुम्भ मेले की ये तस्वीर जारी की थी. कहा गया था की इस मेले में इतनी भीड़ इकठ्ठा हुई थी की इसे स्पेस से भी दाफ देखा जा सकता था.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
- ये तस्वीर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की है. जहाँ जलती तेज़ लाइट्स को स्पेस से भी देखा जा सकता है.
दुबई के आर्टिफिशियल आइलैंड
- दुबई के वर्ल्ड फेमस पाम जुमेरह और पाम जेबेल अली आइलैंड को स्पेस से भी देखा जा सकता है. इन आईलैंड्स को समुद्र में रेत डाल कर बनाया गया है.
गंगा रीवर डेल्टा
- 220 मील चौड़ी गंगा डेल्टा को स्पेस से भी देखा जा सकता है.