प्यार में नींद कैसे उड़ जाती है ? 'सोचने वाली बात है'

दुनियाभर में कई सारी बातें ऐसी होती हैं जिन पर गौर किया जाये तो आप भी यही सोचेंगे कि ये ऐसा क्यों हैं। बहुत सारी बातें ऐसी होती हैं जिनके वाकई कोई मतलब नहीं होते लेकन वो बातें आम भी होती हैं। आज आपको ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन पर आप भी कीजिये गौर और सोचिये ये ऐसे ही क्यों हैं। इनका मतलब कुछ और भी तो हो सकता है। जो हाँ, आइये बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो होती तो आम हैं लेकिन उनका मतलब कुछ ख़ास नहीं निकलता। आइये जानते हैं यही बातें जो खास भी हैं और आम।

देखनी होगी लोगों को ये फिल्म।

ये तो वही जाने।

दिखाते होंगे वो लड़कियों को।

सोचने वाली बात है।