चाय के दीवाने हुए ये कैनेडियन कपल और बेचने लगे चाय
आज के समय में सभी के लिए चाय काफी जरुरी हो गई है कुछ व्यक्ति तो ऐसे होते है जिन्हे दिनभर में पांच से सात बार चाय पीने की आदत होती है और वे इस आदत से बोर भी नहीं होते है। ऐसे में भारतीयों की बात की जाए तो उन्हें चाय कुछ ज्यादा ही पसंद होती है वहीं भारत के अलावा भी कई ऐसे देश है जहाँ पर लोग चाय के दीवाने होते है। जी दरअसल में अभी हाल ही मिली एक खबर से यहीं लगता है कि दुनिया में चाय सभी को पसंद है।
जी हाँ हम आज जिनकी बात कर रहें है वो Canada के रहने वाले कपल है जिन्हे मसाला चाय इतनी पसंद आई की दोनों ने Canada में 'चायवाला' नाम की दूकान खोल ली।
यह दुकान इन दोनों ने Toronto शहर में खोली और अब ये यहाँ पर Fresh blend मसाला चाय बेचते नजर आते है।
हैरत की बात तो यह है की यह मसाला चाय इन्होने भारत में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में चखी, जहाँ पर George Manousakis नाम के एक व्यक्ति का Melbourne में कैफे है जहाँ पर 11 साल प्रयोग के बाद वे शानदार मसाला चाय की नखोज कर पाए थे।
यहाँ पर लोग सबसे ज्यादा यहीं चाय पीने आते थे। ऐसे में Canada के कपल Eamon और Rebecca ने भी यहाँ की चाय पी और उसके बाद वो उन्हें इतनी अच्छी लगी की उन्होंने Toronto शहर में चाय बेचना शुरू कर दिया।