मेरे घर आयी एक नन्ही लोमड़ी
लोग अपने शौक के लिए क्या-क्या नहीं करते. अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग कोई पेट् अडॉप्ट कर लेते हैं, जिसके साथ वे अपना टाइम स्पेंड कर सकें. पेट् की बात चल रही है तो दुबई के शेखों को कैसे भूल सकते हैं, वह महज़ अपने शौक के लिए अपने घरों में शेरों को पाल कर रखते हैं. वही एक और घटना सामने आयी है जहां 35 साल की नतालि रेनॉल्डस जोकि दो बच्चों की मां हैं, उन्होंने अपने घर में एक लोमड़ी पाल रखी है.
इस खबर के ज़रिये और अपनी फोटोस्लाइड्स में हम दिखाएंगे आपको इनके बीच का बॉन्डिंग. नतालि रेनॉल्डस ने जैस्पर नाम की इस नन्हीं लोमड़ी को दो दिन की उम्र में ही गोद ले लिया था क्योंकि उसकी मां उसे छोड़ कर चली गई थी.
नतालि का अपनी लोमड़ी से बड़ा ही खास रिश्ता है पर वो दूसरों को यही सलाह देती है कि अगर वे भी ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो ज़रा दोबारा सोच लें.
ऐसा इसलिए है क्योंकि लोमड़ियां बतौर पालतू जानवर आदर्श नहीं होतीं. वो ग़ज़ब की बदबू करती हैं और आक्रामक होने पर काट भी सकती हैं.
इस सबके बावजूद उनका जैस्पर को लेकर बड़ा भरोसा है और उसका उनके बच्चों के साथ बेहद दोस्ताना रिश्ता भी है.