Trending Topics

बारिश के लिए खेत में कपडे उतार कर ऐसा काम करती है घर की बेटियां

weird indian rituals

भारत के कई इलाको में मानसून के दौरा कम वर्ष के चलते सूखे की मार रहती है. भारत के अन्नदाता यानि की किसानो को खेती के लिए पर्याप्त वर्षा की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन सूखे की मार के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए बिहार के किसानो ने एक अजीब हल निकाला है.

भारतीय धर्म कथाओ के अनुसार, इन्दर देव को बारिश और मानसून का देवता माना गया है. जब मानसून प्रभावित इलाको में सूखे की मार पड़ती है तो यहाँ के लोग इंद्रा देव को प्रसन्न करने के लिए अपनी कुंवारी बेटियों से पूरे कपडे उतरवा कर खेत में हल जुतवाते है.

इन लोगो का ऐसा मानना है की ऐसा करने से देवता शर्मिंदा होकर बारिश कर देंगे. यहाँ किसानो की बेटियां सूर्यास्त के बाद नग्न अवस्था में ये काम करती है. साथ ही इस दौरा वह ख़ास भजनो का भी जाप करती है. यहाँ के किसानो का कहना है की जब तक ज़ोरदार वर्षा नहीं होगी वह लोग इस प्रथा को बंद नहीं करेंगे.

ये है दुनिया भर के कुछ ऐसे लॉ, जो महिलाओं के है दुश्मन

रिवाज के नाम पर जिंदा लोगों को किया जाता है दफन

Video : पिता के सामने जब आ जाती है ऐसी अजीब सिचुएशन

 

You may be also interested

1