आखिर क्यों होते हैं बादल सफेद और नीली, जानते हैं आप?
बादल का रंग वैसे तो नीला है लेकिन कभी वह काले और सफेद रंग के दिखाई देते हैं. तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों?
कहा जाता है बादलों में मौजूद पानी की बूंदे या महीन कणें सूर्य से निकलने वाली किरणों को रिफ्लेक्ट कर देती हैं. जी दरअसल वह किरणों को वापस भेज देती हैं और ऐसा करने से केवल सफेद रंग बचता है. वहीं बादल सूर्य से निकलने वाली सफेद किरणों को अवशोषित कर लेते हैं, इस वजह से हमें बादल का रंग सफेद दिखता है.