इस युवक ने बनाया 25 किलो का लॉलीपॉप
लॉलीपॉप तो आप सभी ने खाई ही होगी. अब आप कहेंगे कि बचपन में खाई थी. वैसे लॉलीपॉप एक समय में एक-दो रुपए में मिलती थी और उसे लेकर हम बड़े चाव के साथ खाते थे. पर क्या आपने कभी 25 किलोग्राम का लॉलीपॉप देखा है? जी हाँ, 25 किलो का लॉलीपॉप...! इस समय 25 किलों के लॉलीपॉप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जी दरअसल एक शख्स ने 25 किलोग्राम का लॉलीपॉप बनाया जिसे देखकर आपके होश उड़ सकते हैं. इसे बनाने वाले युवक का नाम फिरोज छुट्टीपारा है जो इससे पहले 50 किलोग्राम की आइसक्रीम बनाकर मशहूर हो चुके हैं. फिरोज एक यूट्यूबर है और अब उन्होंने एक और अनोखा कारनामा कर दिखाया है. यूट्यूब पर Village Food Channel पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और यह वीडियो अब सभी के दिलो दिमाग में बस रहा है.
इस वीडियो में फिरोज छुट्टीपारा नाम के एक व्यक्ति ने एक दूसरे शख्स की मदद से एक विशाल लॉलीपॉप बनाया है. आप देख सकते हैं इस वीडियो की शुरुआत में छुट्टीपारा एक रेगुलर साइज का लॉलीपॉप बनाते हैं और फिर दिखाते हैं कि कैसे 25 किलो का भी लॉलीपॉप बनाया जा सकता है. वीडियो में नजर आ रहा है 25 किलोग्राम का लॉलीपॉप बनाने के लिए छुट्टीपारा ने एक स्टील के कंटेनर में चीनी और पानी को सभी सामग्रियों के साथ गर्म किया और फिर इस मिश्रण को एक गोल मिट्टी के बर्तन में डाल दिया. वैसे इस समय YouTube पर इस वीडियो को तेजी से पसंद किया जा रहा है.
नाक में सांप डालकर मुंह से निकाल रहा युवक, वीडियो वायरल
गोल्फ बॉल से खेलते पक्षी का वीडियो वायरल