Trending Topics

आखिर ये बस स्टैंड है या फिर फलों से बना हुआ कैफ़े

After all is this a bus stand or a cafe made of fruits

आपने आज तक कई तरह एक बस स्टॉप देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको जापान में बने अनोखे बस स्टॉप के बारे में बताने जा रहे है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। जी हाँ आप खुद इन्हें देखने के बाद हैरान रह जाएंगे क्योंकि वाकई में यह बहुत ही खूबसूरत है।

 

यह देखने में बहुत ही सुन्दर है और लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करते है। आपको बता दें जापान में ऐसे 16 बस स्टॉप बनाए गए है जो बहुत ही आकर्षित है और लोगो के मन को मोह लेते है।

यहाँ पर आने वाले यात्रियों को इन्हें देखने बहुत ही पसन्द है। बच्चो को ये बस स्टॉप बहुत ही आकर्षक लगते है वो यहाँ खेलते भी है। आपको बता दें कि ये फलो के आकर वाले बस स्टॉप यहाँ पर 1990 से बनाए जा रहे है। आप भी देखिए तस्वीरें।

You may be also interested

1