आप सभी ने अब तक कई जानवरों को देखा होगा उन्ही में शामिल होगा गिरगिट. जी हाँ, आप सभी ने गिरगिट को तो देखा ही होगा जो हर समय अपना रंग बदलता रहता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों बदलते हैं गिरगिट रंग. जी दरअसल जिनेवा यूनिवर्सिटी के जीव वैज्ञानिकों ने इस बारे में खोज की. उनका कहना है कि गिरगिट के रंग बदलने के पिछे इसके पीछे शारीरिक प्रक्रिया है.