Trending Topics

इस वजह से लोगों के चिन पर होते हैं डिम्पल

Why Do We Have Dimples on chin

आप सभी ने डिम्पल होने के बारे में सुना ही होगा और देखा भी होगा. दुनिया में कई लोग हैं और हीरो-हीरोईन हैं जिनके गाल पर डिम्पल होते हैं. इसी के साथ कई ऐसे लोग भी हैं जिनके चिन पर भी डिंपल होते हैं. जी हाँ, आपने देखा होगा और नहीं देखा है तो आप मानो या न मानो चिन पर डिंपल होते हैं जो व्यक्ति की पर्सनैलिटी में एक ऐक्स्ट्रा स्टार लगा देता है. जी हाँ, जब किसी के चिन पर डिंपल हो तो अख़बारों और इंटरव्यू में यह चर्चा का विषय बन जाता है और लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं.

ऐसे में अधिकतर लोग चिन पर Y-आकार के साथ पैदा होते हैं और बाक़ियों में वक़्त के साथ विकसित होती है. इसी के साथ एक रिपोर्ट के मुताबिक़, चिन डिंपल Mendelian Trait है. जी हाँ, ये डिंपल जॉ लाइन की एसिमेट्री की वजह से होती है और जो लोग चिन पर डिंपल के साथ पैदा होते हैं, उनमें जॉ दो अलग-अलग हॉव्स में विकसित होते हैं. कहा जाता है जिनके जन्म के बाद चिन डिंपल विकसित होते हैं उनके एक जॉ, दूसरे जॉ से लंबा होता है और जहां ये दोनों मिलते हैं वहां डिंपल बन जाता है. अब अगर आप सोच रहे थे कि कोई बहुत बड़े कारण की वजह से ये डिंपल होते हैं तो ऐसा नहीं है.

यहाँ आज भी आती है तड़पती महिलाओं की आत्माओं की आवाजें

इस वजह से ठंड में किटकिटाते हैं हमारे दांत

इस वजह से पहले के जमाने में राजा-महाराजा करते थे अधिक शादियाँ

 

You may be also interested

1