अकेलेपन का शिकार लोगों को मिला Gloves Human Touch
कोविड महामारी ने सभी को हैरान परेशान किया हुआ है. ऐसे में अब लोगों के जीवन में कई बदलाव भी आ चुके हैं। इस समय लगातार दुनिया बड़े-बड़े बदलावों से मिलती चली जा रही है। हर तरफ लोग नए बदलावों को जानने-समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा जा रहा है। वहीं ऐसा होने से बहुत से लोग अकेलेपन के भी शिकार हो गए। अब ब्राजील में एक नर्स ने कोविड से संक्रमित लोगों की मदद करने की नई तरकीब निकाली। जी दरअसल यहाँ नर्स ने मरीजों के अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्हें आर्टिफिशियल ह्यूमन टच दिया। अब एक फोटो वायरल हो रहा है जिसे गल्फ न्यूज के सादिक समीर भट्ट ने शेयर किया है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘भगवान का हाथ, नर्स ने कोविड मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में राहत देने की कोशिश की, दो डिस्पोजेबल ग्लव्स, गर्म पानी से भरे, मरीज के हाथों में बंधे हैं, फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम है।’ जैसे ही यह तस्वीर आई वैसे ही यूजर्स ने इस फोटो पर कमेंट किए. किसी ने लिखा, 'इस फोटो ने उन्हें निशब्द कर दिया.' तो किसी ने लिखा- 'यह बेहतरीन है'. वैसे अब तक ये नहीं पता चला कि तस्वीर किस अस्पताल की है। आप सभी को बता दें कि ब्राजील में फरवरी 2020 के बाद पहली बार इस हफ्ते एक दिन में 4,000 से ज्यादा लोग मरे हैं। यहाँ अब तक कुल 3,37,000 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं।