Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया यहां पे हर बात पे लोग जुगाड़ लगाते है

indori tadka everyone jugaadu in indore city

इन्दौरी तड़का : इंदौर में लोग सबसे जादा काम जुगाड़ से होता है यहाँ पे लोग कुछ करे ना करें जुगाड़ सबसे पेले करते है। जुगाड़ में सबसे आगे भारत के लोग होते है और भारत में इंदौर के लोग।  भिया यहाँ पे अगर लोगो का कोई काम नी बनता तो लोग जुगाड़ करना शुरू कर देते है।  यहाँ पे सारे फ्रेंड्स बी जुगाड़ू हो जाते है। अगर एक फ्रेंड की लगी पड़ी हो तो सारे नए नए तिकड़म निकालने लगते है ये वो, मतलब सब कुछ ना कुछ जुगाड़ देने से पीछे नी हट सकते। बड़े हर चीज़ में यहाँ पे जुगाड़ चलता है। वो केते है ना जब घी सीधी ऊँगली से नी निकलता तो ऊँगली को टेड़ा करना यही पड़ता है ऐसे ही भिया यहाँ पे ऊँगली टेडी नी जुगाड़ करना पड़ता है। भिया इंदौर सिटी ही जुगाड़ू है अगर यहाँ पे कोई लड़की सेट नी होती तो दस दोस्त लग जाते है जुगाड़ में की कैसे सेट करवाए छोरी को।

अगर कोई लड़की शादी में जारी हो और उसके पास कोई अच्छी ड्रेस ना हो तो वो बी लग जाती है जुगाड़ में सबी को फ़ोन लगाके पूछती है तेरे पास कोई अच्छी ड्रेस हो तो देदे यार। यहाँ पे लोगो के पास कांच ना हो तो मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन में देखकर ही दाढ़ी बना लेते है। दूध गरम करने के लिए गैस ना हो तो प्रेस को गरम करके ही दूध गरम कर लेते है। घर में शॉवर नी है तो बॉटल में छेद कर उसे ला देते है ताकि शॉवर वाली फीलिंग आए। मंदिर के बाहर उतारकर चप्पल में ताला लगा देते है की कहीं वो चोरी ना हो जाए। अगर लड़कियों के बाल स्ट्रेट ना हो तो वो उस पर प्रेस चला लेती है। भिया जुगाड़ करना सीखना हो तो यहाँ इंदौरियों से सीखो सच्ची भई कसम से मजा आ जाएगा।

इंदौरी तहज़ीब का ये वीडियो हो रहा है बेहद वायरल, भारत को दर्शाता है यह

इन्दौरी तड़का : भिया Sunday is a Fun Day मेरे को तो बचपन से यही आता है

इन्दौरी तड़का : तू आज फिर लेट आया रुक तेरे पापा को बताना ही पडेगा

 

1