Trending Topics

समुद्र की गहराई की ऐसी तस्वीरें आपने कभी नहीं देखी होंगी

Amazing Ocean Photography Ocean Photographers Contest

आप सभी यह जानते ही होंगे ज़मीन की तुलना में समंदर की रहस्यमयी दुनिया को जानना मुश्किल है। जी हाँ और इसे समझने में किसी को भी बहुत समय लग सकता है। हालाँकि जिन्हे इसमें दिलचस्पी है उनको धन्यवाद देना चाहिए उन खोजकर्ताओं का और समंदर की दुनिया को तस्वीरों में क़ैद करने वाले फ़ोटोग्राफ़र्स का जो समुद्र की गहराई में जाकर वहां का जीवन हमें दिखाते हैं और उनके बारे में बताते हैं। केवल यही नहीं बल्कि इसी के साथ ही उन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का भी धन्यवाद देना चाहिए, जो समंदर को नए अंदाज़ में सामने रखती हैं और Ocean Photographers Contest एक ऐसी ही प्रतियोगिता है। आप सभी को बता दें कि इस प्रतियोगिता में नौ श्रेणियां हैं: वाइल्डलाइफ़, फ़ाइन आर्ट्स, एडवेंचर, कनज़र्वेशन (इंपेक्ट), कनज़र्वेशन (होप), ह्यूमन कनेक्शन, यंग व ओशन पोर्टफ़ोलियो। जी हाँ और आज हम आपको इसी क्रम में दिखाने जा रहे हैं Ocean Photographer Contest 2022 में शामिल हुईं शानदार समंदर की तस्वीरें।

इस साल प्रथम स्थान पाया है फ़्रांसीसी फ़ोटोग्राफ़र बेन थाउर्ड ने।

जी हाँ, French Polynesia ने अपने सफर में कुछ अनोखी तस्वीर खिंची है और उन तस्वीरों को आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं। हमे यकीन है इन तस्वीरों को देखकर आपको ख़ुशी ही होगी। 

दूसरा स्थान अमेरिकी फ़ोटोग्राफ़र Katherine Lu को एक Blanket Octopus को मिला।

तीसरा स्थान अमेरिकी फ़ोटोग्राफ़र ब्रूक पीटरसन को मिला है।

ये तस्वीर Gergo Rugli (Australia) ने ली है।

Recent Stories

1