Trending Topics

आर्टिस्ट ने बनाया एक बेहद ही सुंदर Tiny World, फोटो देखते रह जायेंगे 

artist Made A Tiny World Where Every Dream Comes True

एक फोटोग्राफर कई साल लगा देता है तब जा कर कहीं अच्छी तस्वीरें लेने के काबिल बनता है. ऐसी ही बहुत सी तस्वीरें आती हैं जिन्हे आप देख ही सकते हैं कि कितनी खुबसूरत रहती हैं. उसी तरह की हम भी कई सारी तस्वीरें आपको बता चुके हैं जो बेहद ही बेहतरीन होती हैं और काफी आकर्षक भी.

आज फिर से हम कुछ बेहतरीन और अनोखा दिखाने जा रहे हैं आपको जिसे देखकर आपका मन भी बाग़ बाग़ हो जायेगा. इन तस्वीरों में आप देख ही सकते हैं छोटे छोटे सभी लोग दिख रहे हैं. या ये कहें कि ये छोटी सी दुनिया दिखाई दे रही हैं जो काफी क्यूट है.

फोटोग्राफर ने इसे क्रिएट करने में दो साल लगे. इस खुबसूरत सी दुनिया को इन्होने "Tiny Wasteland" नाम दिया है. इन्होने इस सीरीज में रोज की जिंदगी के पल ही शामिल किये हैं जो काफी खुबसूरत लग रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनके काम को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी देखा जा सकता है. वहां आपको ऐसी ही बेहतरीन फोटोज देखने को मिलेंगी जिन्हे आपने कभी नहीं देखा होगा.आइये दिखाते हैं ये तस्वीरें.

You may be also interested

Recent Stories

1