Trending Topics

शनिवार को भूलकर भी नहीं ख़रीदा जाता है ये सामान

do not buy these goods on saturday

शनिवार का दिन यानी भगवान शनि का दिन. इस दिन का पुरे हफ्ते में खास महत्व होता है. हनुमान जी की तो पूजा इस दिन होती है लेकिन भगवान शनि को इस दिन खासतौर से पूजा जाता है. इसलिए भी इस दिन का नाम शनिवार रखा गया है. हिन्दू धर्म में बहुत सी ऐसी मान्यताये और रीति-रिवाज है जिस पर लोग आँख बंद करके विश्वास करते है. आज हम आपको बता रहे है शनिवार के दिन के बारे में. शनिवार के दिन बहुत से ऐसे सामान है जिसे नहीं ख़रीदा जाता है. चलिए आपको बताते है कि वो कौन-कौन से ऐसे सामन है जिसे आपको शनिवार के दिन खरीदने से बचना चाहिए.

तेल

शनिवार के दिन तेल नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन सरसो या तेल खरीदने से व्यक्ति रोग ग्रस्त हो जाता है.

काले तिल

इस दिन काले तिल भी नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन काले तिल खरीदने से जरुरी कामो में मुश्किल आने लगती है. 

नमक 

शनिवार को नमक भी नहीं लेना चाहिए. कहते है इस दिन नमक खरीदने से कर्जे में बढ़ोतरी आती है.

काले रंग के जूते/कपड़े

शनिवार के दिन काले रंग के जूते नहीं खरीदने चाहिए. और ना ही काले रंग के कपडे पहनने चाहिए. कहते है इस दिन ख़रीदे गए काले जूते और कपडे जब भी पहनते है तो उस दिन सभी कार्यो में असफलता ही मिलती है.

1