तो आज याद रखिए फ़्लर्ट करने के ये पांच रूल्स
आप सभी आज के दिन से बखूबी वाकिफ है। आज के दिन फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है। लेकिन आप जानते नहीं होने ये फ्लर्ट करना एक कला है जो हर किसी को नहीं आती। फ्लर्ट करना हर किसी को नहीं आता ये हर एक के बस का काम नहीं है। फ्लर्ट को कभी भी हल्के में भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि कभी कभी इसके बड़े बुरे परिणाम भी हो सकते है। आज हम आपको फ्लर्ट से जुडी कुछ बातें बताने जा रहें है। आइए जानते है।
आपको बता दें की फ्लर्टिंग बेहद ही सोच समझकर करना चाहिए, क्योंकि जरा सी भी चूक आपके लिए घातक साबित हो सकती है।
फ्लर्टिंग करने से पहले ये बात जान ले की आप जिस लड़की के साथ या लड़के के साथ फ्लर्ट करने जा रहें है वो आपके लिए सही है या नहीं। या वो आपके साथ कम्फर्ट है या नहीं।
फ्लर्ट करने के भी अपने तरीके होते है ऐसा ना हो की आप हर किसी के साथ फ्लर्ट करने चले जाए। जो आपको पसन्द है आप सिर्फ उसी के साथ फ्लर्ट करें बशर्ते वो भी आपको पसन्द करते हो।
फ्लर्टिंग करते वक्त खुद पर कंट्रोल होना बेहद जरुरी है ज्यादा हंसी नहीं ना ही ज्यादा मजाक किया जाना चाहिए।