Trending Topics

जल्द आ रही है Fukrey Return, फर्स्ट लुक हुआ जारी

fukrey returns first look launched

साल 2013 में आयी बेहतरीन कॉमेडी बॉलीवुड फिल्म 'फुकरे' जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हटी रही थी। इस फिल्म का हर करैक्टर हिट था। वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के उस रूप को लोगों ने काफी पसन्द भी किया था। इस फिल्म में अली फजल, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट जैसे छोटे सितारे प्रमुख भूमिका में थे। ये सारे एक बार फिर से आपको हंसाने के आ रहे हैं।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं 'फुकरे' के आने वाले सीक्वल की जो जल्दी ही आने वाला है। इस फिल्म फिर से ऋचा चड्ढा आपको महिला गैंगस्टर की भूमिका ने नज़र आएँगी। इस फिल्म का पोस्टर आ चूका है जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। बता दे की फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी।

You may be also interested

1