ये तो आपने भी पढ़ा होगा कि हमारे शरीर में अगल-अलग पांच ऐसे आर्गन होते है जो बाहरी क्रिया का हमें एहसास कराते है. इसे महसूस कर हम हर चीज को पहचान सकते है. बात करें इन ऑर्गन्स की तो वैसे तो सभी अंग हमारे लिए बेहद ज़रूरी होते हैं लेकिन उन्ही में एक आर्गन में आंख हमारे शरीर का प्रमुख हिस्सा होती है.
आँखों से देखा गया कुछ भी सीधे हमारे दिमाग को सिग्नल करता है. इसी के ज़रिये हम किसी भी चीज़ का पता लगा पाते हैं. दिमाग ही हमे सही जवाब देता है, और वही हमारे सोचने की क्षमता को भी बढ़ात है. कभी कभी हम पानी मेमोरी पावर को बढ़ाने के लिए कई पजल भी खेलते हैं.