Trending Topics

ऋतिक रोशन ने की अपनी पहली मराठी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा, जल्द ही होगी रिलीज़

hrithik announces the date of marathi movie

बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी मराठी फिल्म रिलीज़ करने वाले हैं। जिसकी डेट उन्होंने सार्वजनिक कर दी है। जी हाँ, आपको बता दे कि ये ऋतिक रोशन पहली बार कोई मराठी फिल्म करने जा रहे हैं जिसका नाम है  ‘हृदयांतर’ और इसी की डेट की घोषणा उन्होंने कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में शेयर किया कि ‘‘हृदयांतर की रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है, मुझे प्रसन्नता है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं जिसका निर्देशन मेरे दोस्त विक्रम फडऩीस ने किया है।’’

इस फिल्म में ऋतिक के साथ मुक्ता बर्वे, सोनाली खरे और सुबोध भावे भी हैं। इसी पर डायरेक्टर फडऩीस ने भी कहा कि  ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं। इस फिल्म पर मैं बीते तीन वर्षों से काम कर रहा था और अब अंतत: मेरी कहानी 9 जून को थियेटरों के जरिए दर्शकों तक पहुंचेगी।’’ 

Video : एक्शन से भरपूर और रिलीज़ हुआ है Thor 3 Ragnarok का ऑफिसियल ट्रेलर

 

Recent Stories

1