इंदौर में यहाँ बिना ह्यूमन कन्टैक्ट के लीजिये पानी पूरी का मजा
पानी पूरी के शौकीन आपको सभी जगह मिलेंगे फिर वह गुजरात हो, मुंबई हो या इंदौर. वैसे जब से लॉकडाउन लगा है तब से पानी पूरी बहुत कम खाने को मिली है. पानीपुरी एकमात्र ऐसा स्ट्रीट फ़ूड है, जिसे मना करना बहुत मुश्किल हो जाता है कोई एक बार पूछ भर ले कि पानी पूरी खाना है तो हम मना नहीं करते हैं.
ऐसे में आज हम आपको इंदौर के एक ऐसे पानी पूरी के ठेले वाले के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में लोगों को मजे से पानी पूरी खिलाने का जुगाड़ निकाल डाला है. जी दरअसल इंदौर में है 'स्वच्छा पानीपुरी वेंडिंग मशीन'. इसके ज़रिए बिना ह्यूमन कन्टैक्ट के पानीपुरी का मज़ा लिया जा सकता है. जी हाँ और ये स्टॉल दही पुरी और सेव पुरी भी बेच रहा है. आपको बता दें कि कोरोना संकट के बावजूद आप यहां पर बेफ़िक्र होकर पानी पूरी का मज़ा ले सकते हैं.
कैसे उसके लिए आप यह फोटो देख सकते हैं. वैसे स्वच्छ पानीपुरी वेंडिंग मशीन स्टॉल पर पहले से ही बनी पुरी मिलती हैं और खाने वाला अपनी इच्छा से पानी ले सकता है. यहाँ ग्राहक चाहे तो एक्स्ट्रा पानी भी ले सकता है वो उसकी मर्जी पर डिपेंड करता है लेकिन वाकई में कमाल है ये तो.
रोज 22 करोड़ दान देते हैं अज़ीम प्रेमजी, बने देश के सबसे उदार नागरिक
72 साल के बचुदादा, 40 रुपये में खिलाते हैं भरपेट खाना