इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ पे सब ज्ञानी है एक बार ज्ञान मांग के तो देखो
इन्दौरी तड़का : हाँ बड़े यहाँ पे सब एक सब ज्ञानी है वो बी बड़े वाले। सबमे इत्ता ज्ञान भरा पड़ा है की क्या बोलो। तुम एक सलाह मांगो वो तुमको 10 दे देंगे। और ऐसी ऐसी देंगे की तुम सब भूल ही जाओंगे। बड़े सब के सब सलाहकार ही भरे पड़े है ये अपने इंदौर में। कमी है ही नी भिया यहाँ पे ज्ञानियों की। ऐसे ऐबले भरे पड़े ही क्या कहो। बड़े तुम यहाँ पे एक से पूछोगे की बड़े गीताभवन स्क्वेयर किधर से आएगा, जवाब मिलेगा 10 लोगो से - बड़े यहाँ से सीधा जाइओ, बड़े 5 रुपए की वे कर और चल जा। भिया मैं उस साइट ही जा रिया हूँ चलों छोड़ दूँ, भिया पूछते पूछते निकल जाओ ना। मतलब बेचारे को या तो कन्फ़्युजिया देते है या फिर पोचा ही देते है। इन्दोरी तो ऐसे ही है बड़े।
बाद बड़े लोग ही नई यहाँ पे बच्चे बी बड़े वाले ज्ञानी है। मेडम सक सवाल करती है इनके पास दो जवाब होते है मेडम पूछती है बेटा एक और एक कित्ते होते है बच्चे का जवाब मेडम एक और एक दो, और एक और एक ग्यारह। मतलब हद करते है मेडम की बी इंसल्ट बताओ ऐसा कौन करता है मेरे भाई। पेले ही बताया था यहाँ पे सब ज्ञानी है जो ज्ञान लेना तो नी लेकिन देना भोत अच्छे से जानते है।
इन्दौरी तड़का : भिया अब तो सूबे सूबे चाय के लिए बी भटकना पड़ रिया है
इन्दौरी तड़का : इंदौरियों के मुँह से रोज सुनने को मिलेंगे ये सब डायलॉग्स
इन्दौरी तड़का : बड़े ये बारिश ने तो जिंदगी की ले ली है