Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया फिर कित्ते फ्रेंडशिप बैंड्स खरीद चुके हो

indori tadka tomorrow is friendship day

Indori Tadka : हाँ बड़े कल फ्रेंडशिप डे है फिर मजे आएँगे कल तो। कल के दिन तो सब के सब ऐसे मिलेंगे जैसे हज़ारों साल बाद कहीं के बिछड़े लोग मिल रे हो।  कसम से ऐसे मजे आएँगे कल कोई सराफा पे नजर आ रिया है तो कोई 56 पे। सब खाने के भूखे है कोई को फ्रेंडशिप डे से मतलब थोड़ी है, सब खाने के लिए दोस्तों के संग मस्ती के लिए मचले जा रिए है। बड़े क्या कहो इंदौरियों को ये तो है ही ऐबले। भिया कल का दिन तो मजे में ऐसे कट जाता है की सम्पट ही नी पड़ता की कब रात हो गई। सब एक सब ऐसे मजे में रेते है। सबकी ज़िंदगी कल ऐसे भगती है दोस्तों के साथ की लपक के बस मजे ही मजे। बड़े यहाँ के लोगो की ज़िंदगी में दोस्त सबसे पेले आते है दोस्तों के लिए तो यहाँ पे मेटर हो जाते है लेकिन कोई फर्क नी पड़ता मजे से बस दोस्ती निभाई जाती है। 

बावा कसम से दोस्ती तो ऐसे निभाई जाती है की जैसे कृष्ण और सुदामा। सम्पट पड़ रिया है ना आपको। यहाँ पे छोरो के तो भई होते है और छोरियों की तो भेन। बड़े मजे से मनाया जाता है यहाँ पे ये दोस्ती वाला दिन। फ्रेंडशिप बैंड्स बांधे जाएंगे चॉकलेट्स खाई जाएंगी मजे से घुमा जाएगा .कसम से ऐसा मजा आएगा की क्या बताओ। कोई चॉकलेट्स बांटते नजर आएगा तो कोई फ्रेंडशिप बेंड्स बांधते। बड़े लोगो के बैग पुरे फ्रेंडशिप बैंड्स से ही भरे पड़े होएंगे। मजे से जो मिल जाए उसको रपेटा जाएगा। भोत भयंकर वाले हाथ भरे मिलेंगे कल फ्रेंडशिप बेंड्स से। और तो और भिया यहाँ पे कपल भी एक दूजे को ये बैंड्स बांधते है। समझ आ रिया है ना। चलो कोई ना आप भी बाँध हे दो कोई को पकड़कर।

इन्दौरी तड़का : भिया इंदौरियों को सब सई साट ही जमता है

इन्दौरी तड़का : बड़े अपने इंदौर में बारिश में घूमने का मजा ही अलग है

इन्दौरी तड़का  : बड़े यहां पे पड़ोसी किसी सीसीटीवी कैमरे से कम थोड़ी है

इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ पे घरवालों से ज्यादा रिश्तेदार हमारी शादी को लेके परेशान रेते है

इन्दौरी तड़का : भिया जिंदगी में कुछ बचा ही नी है अब मोबाइल के अलावा

 

You may be also interested

Recent Stories

1