नेपाल की यह तस्वीरें छू लेंगी आपका दिल
फोटोग्राफी की बात करें तो दुनियाभर में कई ऐसी तस्वीरें हैं जो दिल को छू लेने वाली होती है. ऐसे में आज हम लाए हैं नेपाल की तस्वीरें जो हिमालय की गोद में बसा है. वैसे यह छोटा सा देश घूमने-फिरने के लिए ही जाना जाता है. यहां महादेव पशुपतिनाथ रूप में विराजमान है और पहाड़ों और ख़ूबसूरत नज़ारों के लिए ही दुनियाभर में मश्हूर इस देश में कई दिनों तक चलने वाला एक वार्षिक त्यौहार भी मनाया जाता है. कहते हैं भगवान इंद्र को समर्पित 'इंद्र जात्रा' में नेपाल के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और नेपाल की 'कुमारी देवी' की इस त्यौहार की अगुवाई करती हैं.
वहीं देवी-देवता, राक्षस का मुखौटा पहने लोग नृत्य करते हैं और इस त्यौहार में Lakhey नृत्य और Pulu Kisi नृत्य भी प्रमुख आकर्षण हैं.
इसी के साथ कहा जाता है एक बहुत फेमस कहानी के अनुसार, ''इंद्र परिजात चुराने के लिए काठमांडू पहुंचे पर उन्हें एक तांत्रिक ने बंदी बना लिया.
इंद्र की माता धरती पर अपने बेटे को छुड़ाने आईं और नियमित वर्षा का आश्वासन दिया. उसके बाद से ही काठमांडू में ये त्यौहार मनाया जाता है.''
अब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इंद्र जात्रा 2019 की 10 तस्वीरें, जो आपके मन को मोह लेंगी.