Trending Topics

ऐसे मनती है लॉन्ग डिस्टेंस वाली दिवाली

TVF Long Distance Celebrations Diwali Qtiyapa

दिवाली की धूमधाम दिवाली के जाने के बाद भी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अभी देव दिवाली बाकी है और उसका सेलिब्रेशन भी बहुत ही धूमधाम से किया जाता है।  ऐसे में कुछ लोग जो बाहर रहते है और दिवाली पर घर नहीं आ पाए उन्होंने कुछ इस तरह से अपने घर से दूर रहकर दिवाली मनाई है। जी इन्होने इस दिवाली को नाम दिया है Long Distance Celebrations .क्योंकि इस तरह से ही दिवाली मनती है घर से बाहर दूसरे शहर में रहने वाले लोगो के यहाँ। जी कुछ अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन कर लेते है तो कुछ अपने मॉम डैड को कॉल कर लेते है और जो लोग अपने मॉम डैड को कॉल करते है उनका हाल कुछ ऐसा ही होता है जैसा इस वीडियो में दिखाया गया है। आइए देखते है। 

आप सभी को बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल TheViralFeverVideos ने अपलोड किया है और यह काफी शानदार और मजेदार है इसे देखकर वाकई में आपको काफी मजा आएगा। आइए देखते है। इस वीडियो को अब तक 1,042,150 व्यूज मिल चुके है आइए हम भी देखते है यह शानदार वायरल होता जा रहा वीडियो। अब तक इसे काफी शेयर भी किया गया है। 

दिवाली पर इसे बनाकर आप अपने घर को खुबसूरत दिखा सकते है

कैसे कैसे स्ट्रगल करने पड़ते है जब हमे दिवाली के लिए गिफ्ट लेने होते है

कितना अंतर् होता है पेरेंट्स के नेचर में दिवाली से पहले और दिवाली वाले दिन

 

You may be also interested

Recent Stories

1