Trending Topics

इस गांव में नहीं पहुँचती थी सूरज की रोशनी, गांव वालो ने जुगाड़ से बनाया नया सूरज

no sunlight in village villagers make their own sun

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती थी. जिस वजह से इस गांव के लोगो को हमेशा अँधेरे में रहने पड़ता था. इस समयसा से निजात पाने के लिए गांव के ने एक अनोखा तरिका अपनाया है.

दरअसल इटली में स्थित विगल्लेना नाम का ये गांव चारो तरफ से पहाड़ियों की बीच घिरा है. इस वजह से सूरज की रोशनी इस गाँव तक नहीं पहुंच पाती है. यहाँ रहने वाले लोग भी मान चुके थे की उन्हें अपना सारा जीवन इस अँधेरे में ही निकालना पड़ेगा. वह कभी सूरज की रोहसनै नहीं देख पाएंगे.

लेकिन गांव के एक इंजिनियर और आर्किटेक्ट ने मिल कर लोगो में उम्मीद जगाई. और गांव के मेयर की मदद से 1 लाख यूको का खर्च कर 40 वर्ग किलोमीटर का शीशा खरीद कर उसे पहाड़ की छोटी पर कुछ इस तरह लगवा दिया की सूरज की रोशनी सीधे कांच पर पड़ कर, गांव में आये. इस तरह से 200 लोगो की आबादी वाले इस गांव में एक बार फिर सूरज की रोशनी हुई और लोगो ने राहत की साँस ली.

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे पानी के ब्रांड, जिनकी कीमत सुन उड़ जायेंगे आपके होश

ये हैं दुनियाभर के अजीबोगरीब Driving Rules

ऐसा जादू कभी नहीं देखा होगा आपने, देखिए यह अमेजिंग वीडियो

 

Recent Stories

1