Trending Topics

इस गांव में पिछले 500 सालो से जन्म ले रहे है श्रीराम

lord rama took birth in this village from past 500 years

हिन्दू धर्म के सबसे बड़े देवता श्रीराम का आजकल केवल राजनैतिक मुद्दों पर ही जिक्र होता है. वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के बांकुरा डिस्ट्रिक्ट का पश्चिमी सनबद्ध गांव है. जहाँ पिछले 500 सालो से लगातार श्रीराम जन्म ले रहे है. दरअसल यहाँ पैदा होने वाले हर बच्चे के ना में राम शब्द जुड़ा होता है. इस गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है की, 'राम हमारे गांव के कुल देवता हैं, इसलिए उनके नाम का प्रयोग करके हम उन्हें सम्मान देते हैं.'

यहाँ के लोगो का कहना है की हम किसी भी राजनैतिक मुद्दे से प्रेरित नहीं है और ना ही हम किसी के बहकावे में भी नहीं आते है. आपको शायद आपको पता नहीं होगा, इस गांव के आसपास इर्द-गिर्द जलहरी, बदुल्लारा, कपिस्ठा और हीर जैसे गांव है. जहाँ मुस्लिम जनसँख्या बहुमत में है. ये मुस्लिम लोग भी सनबद्ध गांव के लोगो की इस परंपरा का सम्मान करते है.

प्रियंका ने ठुकराया कपिल शर्मा के शो का ऑफर!

सनी लियॉन के साथ दर्शकों के बीच वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

क्रिकेट से जुड़ी ये खास बातें, नहीं जानते होंगे आप

 

1