Trending Topics

एक के ऊपर एक रखे 37 कंक्रीट ब्लॉक को तोड़ इस आदमी ने बना डाला रिकॉर्ड

Most concrete blocks broken in a single stack 37 by Ali BahCetepe

दुनियाभर में कई अजीबोगरीब लोग रहते हैं और उनके कारनामों को जानने के बाद कई लोगों के होश उड़ जाते हैं. अब आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति से मिलवाने जा रहे हैं. इस व्यक्ति ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और इसके लिए इसने जो अजीबोगरीब काम किया है वह देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी दरअसल एक शख्स ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे बनाने के लिए आपको ‘ढाई किलो’ का हाथ चाहिए होगा. सुनकर आपको झटका लगा होगा लेकिन यह सच है. जी दरअसल, हम जिनके बारे में बात करें रहे हैं उनका नाम Ali Bahçetepe है. Ali Bahçetepe मार्शल आर्टिस्ट है और उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद उनसे टकराने से पहले कोई सौ बार सोचेगा. जी दरअसल Ali Bahçetepe सिर्फ एक वार से कंक्रीट ब्लॉक के पूरे पहाड़ को तोड़ देते हैं. 

हाल ही में उन्होंने एक के ऊपर एक रखे 37 कंक्रीट ब्लॉक को तोड़ा और एक वार में सबसे ज्यादा कंक्रीट ब्लॉक तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. केवल यही नहीं है, बल्कि अली ने 30 सेकेंड में सबसे ज्यादा ब्लॉक तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि उनके नाम पर एक मिनट में सबसे ज्यादा कंक्रीट ब्लॉक तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. अली ने अपने ताकतवर हाथों के एक वार से 37 कंक्रीट ब्लॉक तोड़ते हुए सभी का दिल जीत लिया है. अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर भी शेयर किया है.

VIDEO: छत में दिखा लटकता हुआ सिर, देखने वालों के उड़े होश

 

1