जब हद से ज्यादा बड़ी चीजें दिखे तो दिमाग दही जैसा हो जाता है
रोज़मर्रा की ज़िंदगी में प्रयोग में ली जाने वाली चीज़ें उस समय अजीब हो जाती हैं जब वो या तो बहुत छोटी हो जाती हैं या फिर बहुत बड़ी. वैसे यह सभी देखने में काफ़ी फ़नी लगती हैं. ऐसे में अप्रत्याशित रूप से बढ़ी कुछ चीज़ों की तस्वीरें आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. हमे यकीन है इन सभी तस्वीरों को देखकर आपको लिलिपुट(कहानी) के छोटे-छोटे लोगों जैसा होने का एहसास होगा.